लोहरदगा : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर महापुरुषों बाबा भीमराव अांबेडकर, सुदर्शन भगत, भगवान बिरसा मुंडा, शेख भिखारी स्मारक मन्हो, विश्वनाथ शाही, सुभाष चंद्र बोस, वीर बुधु भगत, छेदीलाल आजाद, तिलेश्वर साहू एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प दिवस मनाया.
आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि 22 जून 1986 को आजसू पार्टी का गठन हुआ था. इन्हीं महापुरुषों के दिखाये हुए रास्ते पर चल कर आजसू पार्टी आज इस प्रदेश में सफल नेतृत्व दे रही है. आज बारिश भी हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह को नहीं रोक पायी. बारिश में भींग कर हमारे कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों का सम्मान किया. आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष राम लखन प्रसाद ने कहा कि इन्हीं महापुरुषों की देन है जो हमलोग आज आजादी की सांस ले रहे हैं.