किसानों में खुशी, कहा अपनी देखरेख में बनवायेंगे डैम
किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत के डटमा गांव में लगभग 93 लाख रुपये की लागत से डैम का निर्माण किया जा रहा है़ डैम बनते देख आसपास के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. डैम निर्माण होने से डटमा, हुआहार, छेछरा, नवाडीह, किस्को सहित अन्य गांवों के किसानों का सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी.
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि डैम का निर्माण होने से पहाड़ से उतरने वाला पानी रुकेगा, जिससे डैम में सालों भर पानी जमा होगा. डैम में पानी रहने से इस क्षेत्र के किसान खेती-किसानी कर अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगे. पानी के अभाव में किसान अपने खेतों में खेती नहीं लगा पाते, जबकि इस क्षेत्र के किसान काफी मेहनती हैं.
सुविधा के अभाव में क्षेत्र के किसान पलायन कर जाते हैं. पटवन की सुविधा नहीं होने के कारण किसान सिर्फ खरीफ फसल ही पैदा करते हैं. किसानों को पटवन की सुविधा मिल जाने से सब्जी सहित अन्य फसल की खेती कर सकेंगे.
किसानों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में खुशहाली के लिए डैम मिल का पत्थर साबित होगा. ऐसी बहु उपयोगी योजना का निर्माण ग्रामीण अपनी देखरेख में करायेंगे ताकि डैम का लाभ लंबे समय तक लिया जा सके.
निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर आज से
कुड़ू़ पतंजलि द्वारा सात मई से रूद देवी मंडप प्रांगण में पांच दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसकी जानकारी देते हुए पतंजलि परिवार ने बताया कि शिविर में विभिन्न असाध्य रोगों से बचने, आसपास उपलब्ध जड़ी-बूटी का ज्ञान, मौसम के अनुकूल खानपान आदि की भी जानकारी विशषज्ञों द्वारा दी जायेगी.