लोहरदगा : शेर का बच्चा तो शेर ही होगा, कुत्ता नहीं ना. इसमें मेरा क्या दोष है कि मैं एक बड़े राजनीतिक परिवार में जन्म लिया. उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा परिसदन भवन में प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप लगाने वाले लोग ओछी मानसिकता के लोग है. जिसमें क्षमता होगी उसे कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता है.
राजनीति में परिवारवाद का लगातार आरोप झेल रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने बड़े ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की बातों से जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है. जनता भाजपा की चाल और चरित्र को समझ चुकी है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास कोई नीति नहीं है. विकास सिर्फ होडिंग, पोल खूंटा, टीवी चैनल और भाषण में ही नजर आता है. श्री सोरेन ने कहा कि आज भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है. एक एक व्यक्ति इस सरकार से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. मानव तस्करी झारखंड की पहचान बनती जा रही है.
अब भाजपा के नेताओं का घोटाला अब उजागर होने लगा है. देखते जाइये अभी क्या क्या निकलेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकना ही उनकी जनसंघर्ष यात्रा का उद्देश्य है. वर्तमान समय में धर्म की आड़ में यहां आदिवासियों और मूलवासियों में फूट डाला जा रहा है. विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. विकास की बातें हवा में की जा रही है. डोभा खुदवा कर पैसे की बर्बादी की गई. इसमें डूब कर बच्चों की जान जा रही है. सरकार आदिवासियो की जमीन छीनना चाह रही है. लोगों का शोषण किया जा रहा है. किसान आत्महत्या को विवश हो रहे हैं. जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों को बेदखल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि इस सरकार से किसी का भला होने वाला नही है और निश्चित रूप से आने वाली सरकार हमारी होगी.
हेमत सोरेन अपनी संघर्ष यात्रा के दौरान शुक्रवार को लोहरदगा में थे. इस दौरान उन्होंने सुखदेव भगत से मुलाकात के दौरान भाजपा के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन और आगामी चुनाव में भाजपा को रोकने को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. वहीं, सुखदेव भगत ने कहा कि 2019 में भाजपा को रोकना सभी का मुख्य उद्देश्य है. इसी कड़ी में सब एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज हर कोई सरकार से त्रस्त है. विकास के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. राज्य में भय का माहौल है.