लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के हनहट पंचायत के ललमटिया में मंगलवार सुबह ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर स्वंय ट्रैक्टर मालिक छडो उरांव चला रहा था. वह किसान केराटोली निवासी पनचु उरांव का खेत जोतने जा रहा था.
ट्रैक्टर मालिक व किसान की मौत की खबर मिलते ही कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.