कुड़ू : टीचर ट्रेनिंग की प्रथम वर्ष की परीक्षा में अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको कुड़ू के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए प्रखंड का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि रांची विश्वविद्यालय द्वारा चालू सत्र 2016-18 के लिए रांची विश्वविद्यालय से संबधित 22 कॉलेज के लगभग पांच हजार विद्यार्थी बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे.
कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रांची विश्वविद्यालय के अधीन संचालित 22 टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों आदित्य प्रकाश जालान काॅलेज, बेथेसदा काॅलेज, भारती टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, कैंब्रिज काॅलेज, फातमा काॅलेज, गवर्मेंट काॅलेज, जेडी नेशनल काॅलेज, जसपुरिया काॅलेज, केओ काॅलेज गुमला, मनराखन काॅलेज, मदर जीरामनी काॅलेज, अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको, मात्री राज काॅलेज, एनएन घोष काॅलेज, रामटहल काॅलेज, पटेल काॅलेज समेत अन्य टीचर ट्रेनिंग काॅलेज शामिल थे.
सत्र 2016-18 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में अविराम काॅलेज जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में चल रहे बीएड काॅलेज से एक सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 95 परीक्षार्थी पास हुए और पांच प्रमोट रहे. तीन परीक्षार्थियों ने कुड़ूख भाषा में परीक्षा के लिए आवेदन किया था लेकिन कुड़ूख के स्थान पर कुरमाली आनर्स में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आ गया लिहाजा तीनों आधी परीक्षा ही दे पाये. अमर शहीद वीर बुधू भगत की धरती टिको पोखराटोली में संचालित अविराम काॅलेज आॅफ एजुकेशन टिको के परीक्षार्थियों ने बेहतर परिणाम देते हुए काॅलेज समेत कुड़ू प्रखंड तथा लोहरदगा जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है .