10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक बेतला नेशनल पार्क के टूरिस्ट लांज में हुई.

बेतला. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक बेतला नेशनल पार्क के टूरिस्ट लांज में हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी इशिंता सेढ़ा व मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे. इस दौरान कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने की जरूरत है. अगले विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा से पुनः कांग्रेस का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. महागठबंधन के नेतृत्व में झारखंड का विकास तेज गति से हुआ है, इस जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. युवा कार्यकर्ताओं को इस दौरान जोश भरने का काम किया गया .कहा गया कि किसी भी संगठन की रीढ़ युवा कार्यकर्ता ही होते हैं. सभी चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनावी रणनीति के साथ मैदान में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राज्यसरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया गया है. मनिका विधानसभा विकास के मामले में काफी आगे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा युवाओं के साथ लेकर चलने की राजनीति में विश्वास करते हैं. प्रदेश प्रभारी इशिंता सेढ़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है अभी से इसकी तैयारी में जुट जाने की जरूरत है. सभी कार्यकर्ताओं को पूरे तन मन और लगन के साथ काम करने की जरूरत है ताकि फिर से महागठबंधन मजबूती के साथ मनिका विधानसभा क्षेत्र में अपना वर्चस्व बरकरार रख सके. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसे देखते हुए आने वाला विधानसभा चुनाव में भी बेहतर परिणाम हो इसके लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करने की जरूरत है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश कार्डिनेटर सत्व्रत दास, अजित तिवारी , प्रदेश महासचिव शादाब खान, अभिषेक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत, प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू, जिला अध्यक्ष अमित यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, सईद अंसारी विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश पासवान, शहादत हुसैन, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु , विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार पिंटू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें