12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे वनरक्षी, कार्य प्रभावित

अवर वन संघ के बैनर तले पलामू टाइगर रिजर्व के सभी वनरक्षी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

बेतला. अवर वन संघ के बैनर तले पलामू टाइगर रिजर्व के सभी वनरक्षी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. वे मेदिनीनगर स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हैं. वनरक्षी वनक्षेत्र सेवा संवर्ग नियमावली का विरोध कर रहे हैं. साथ ही सभी वनकर्मी नियुक्ति नियमावली सेवा शर्त को यथावत रखने की मांग कर रहे हैं. हड़ताल की वजह से पलामू टाइगर रिजर्व के काम प्रभावित हो रहा है. वनरक्षियों ने कहा कि झारखंड के वनरक्षी अल्प वेतन, भत्ते और बिना किसी विशेष सुविधा के जंगल और वन प्राणियों की सुरक्षा में दिन रात दुर्गम स्थल पर रहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें सुविधा देने की बजाय उनका अवसर छीनने का काम कर रही है. वनपाल के पद पर शत प्रतिशत सीट प्रोन्नति से भरे जाते थे, लेकिन नियमावली में संशोधन की वजह से 50 फीसदी सीटें सीधी नियुक्ति से भरी जायेंगी. इसका राज्य में कार्यरत वनरक्षी विरोध कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें