लातेहार. जिले में 20 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली गयी. जिले के दस मतदान केंद्रों में मतदाताओं के स्वागत के लिए सिर्फ महिला मतदान कर्मी को रखने का निर्णय लिया गया है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई चरण में प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया है. चतरा लोकसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशी होने के कारण इस बार दो इवीएम लगायी जायेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है. जिले में सुरक्षा कारणों से 22 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है, जबकि 65 मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को एयर लिफ्ट कराया जायेगा. जिले के दोनों विधानसभा में 5,67,141 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की 2,81,218 व पुरुषों की संख्या 2,85,923 है. दिव्यांग मतदाता 7,444 तथा 85 वर्ष से ऊपर के 4,152 मतदाता हैं. वहीं इस वर्ष 18-19 वर्ष के 25,646 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
मतदान केंद्रों पर रहेगी पानी व ओआरएस की व्यवस्था
जिले के सभी 679 मतदान केंद्रों पर पानी व ओआरएस की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग व सीनियर सीटिजन मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए जिले में 450 वाहनों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मतदान केंद्रों में व्हील चेयर भी रहेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, इसे इस चुनाव में 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है