तसवीर-7 लेट-7 नमाज पढ़ते लोग, लेट-8 उपस्थित पुलिस पदाधिकारी लातेहार. सदर प्रखंड में शनिवार को बकरीद का पर्व इबादत के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद, अम्वाटीकर स्थित मिल्लत मस्जिद, करकट स्थित मस्जिद और डुरूआ मस्जिद में इमाम द्वारा अकीदतमंदो ने बकरीद की नमाज अदा की. इसके बाद सभी लोग अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी दी. बकरीद पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी मस्जिदो के आस-पास पुलिस बल तैनात किये गये थे. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई दी. इसके अलावा सदर प्रखंड के डीही, पतरातू, इचाक, नावागढ़, तरवाडीह व पोचरा समेत कई गांव के मस्जिदो मे अकीदतमंदो ने बकरीद की नमाज अदा की. महुआडांड़. ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार को लेकर सुबह से ही लोग नये कपड़े पहन कर नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे. जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद व मदीना मस्जिद में अकीदत के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. मस्जिदों के इमाम द्वारा उपस्थित लोगों को बकरीद के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि ये दिन कुर्बानी का दिन है. जो कुर्बानी देने की हैसियत रखते हैं, उन सभी को कुर्बानी देनी चाहिए. अल्लाह ने इब्राहिम अलैहिस्सलाम से सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी तो उन्होंने ने अल्लाह के राह में अपने प्यारे बेटे को कुर्बानी देने के लिए निकल पड़े. जब उन्होंने ने अपने बेटे को कुर्बानी देनी चाही तो अल्लाह ने उस स्थान पर एक जानवर को मौजूद कर दिया. इसके बाद इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने जानवर की कुर्बानी दी. उन्होने कहा कि गरीबों की मदद करनी चाहिए. नमाज अदा करने के बाद देश मे अमन-चैन कायम रहें इसके लिए दुआ की गयी. इसके बाद लोग कब्रिस्तान पहुंच कर अपने पूर्वजों के लिए दुआएं मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है