Advertisement
या हसन, या हुसैन, या अली चमन-चमन कली-कली
मुहर्रम. इमाम की शहादत की याद में निकला मातमी जुलूस चंदवा में हरैया शुक्र बाजार टांड़, कुजरी, बेलवाही व कामता से ताजिया के साथ निकाला गया मातमी जुलूस चंदवा : शहादत का पर्व मुहर्रम को लेकर बुधवार को मातमी जुलूस निकाला गया. झंडे व आकर्षक ताजिया के साथ निकाले गये जुलूस ने पूरे शहर का […]
मुहर्रम. इमाम की शहादत की याद में निकला मातमी जुलूस
चंदवा में हरैया शुक्र बाजार टांड़, कुजरी, बेलवाही व कामता से ताजिया के साथ निकाला गया मातमी जुलूस
चंदवा : शहादत का पर्व मुहर्रम को लेकर बुधवार को मातमी जुलूस निकाला गया. झंडे व आकर्षक ताजिया के साथ निकाले गये जुलूस ने पूरे शहर का भ्रमण किया. लोग या हसन या हुसैन या अली, चमन-चमन कली-कली, या अली या अली जैसे नारे बुलंद कर रहे थे. बैंड-बाजा व ताशा के साथ लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रहे थे. कामता, बेलवाही, कुजरी, हरैया बाजार टांड़ व हरैया में आकर्षक ताजिया बनाये गये थे. इमाम हुसैन को मानने वाले मातम मनाते चल रहे थे. बाजार टांड़ से लोग श्री राम चौक होते नेताजी सुभाष चौक पहुंचे.
शौंडिक-जायसवाल-तैलिक समाज व चंदवा थाना की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थी. यहां से मेन रोड, गैराज लेन होते जुलूस इंदिरा गांधी चौक पहुंचा. यहां बोदा की मुहर्रम कमेटी भी पहुंची. युवकों ने लाठी, तलवार से कई करतब दिखाये. वापसी में जुलूस चंदवा थाना परिसर पहुंचा. यहां पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय, अनि विनय सिंह, आर टोप्पो, इजहार खान, कमाल खान समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने लोगों का अभिनंदन किया. तिलैयाटांड़ की टीम ने बैंड पर या हसन-या हुसैन के नारे लगाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement