21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री उग्रतारा मंदिर नगर में महिष बलि आज

चंदवा के दुर्गा पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा चंदवा : स्थानीय दुर्गा मंडल बुधबाजार, दुर्गा मंडल हरैया, सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, दुबे जी का गोला, दुर्गा मंडप थानाटोली में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. नगर ग्राम स्थित श्री उग्रतारा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मुंतजीमकार सह आचार्य पं गोविंद बल्लभ मिश्र […]

चंदवा के दुर्गा पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा
चंदवा : स्थानीय दुर्गा मंडल बुधबाजार, दुर्गा मंडल हरैया, सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप, दुबे जी का गोला, दुर्गा मंडप थानाटोली में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. नगर ग्राम स्थित श्री उग्रतारा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
मुंतजीमकार सह आचार्य पं गोविंद बल्लभ मिश्र द्वारा मंदिर में पूजन व अनुष्ठान का समय निर्धारित कर दिया गया है. नवमी सोमवार 10 अक्तुबर को सुबह 10 बजे महिष बलि होगी. दशमी मंगलवार 11 अक्तूबर को सुबह आरती व हवन के पश्चात देवी के गद्दी में विसर्जन के लिए पान का चढ़ावा तथा पान गिरने पर विसर्जन के पश्चात पुन: महिष बलि होगी. इसके बाद बकरे की बलि दी जायेगी और फिर श्रद्धालु दर्शन – पूजन कर पायेंगे.
छैला बिहारी ने लोगों को जमकर झुमाया
सप्तमी के मौके पर दुर्गा मंडल कामता द्वारा शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया. बतौर गायक छैला बिहारी व टीम ने लोगों को झुमाया. एक से बढ़ कर एक भक्ति गाने गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. बारिश के बीच भी श्रोताओं की भीड़ जमी रही. तेरे दर पे आया हूं, बड़ा सुख पाया मां के चरण में, लाल रंग सिंदुरा बा लाले रंग चुनरी, चलो बुलावा आया है, तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये समेत कई भजन गाये गये. इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम, अनुमंडलाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने रात्रि जागरण का शुभारंभ कराया. मौके पर अध्यक्ष सत्यवान सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
सासंग-ब्रह्मणी में जागरण आज
नवयुवक संघ सासंग-ब्रह्मणी द्वारा राज फ्यूल सेंटर के समीप सोमवार 10 अक्तुबर की रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा. संरक्षक लाल रंजन नाथ शाहदेव समेत संघ के लोग आयोजन की सफलता के लिए लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें