Advertisement
15 जून तक मनरेगा के लंबित कार्यों को पूरा करें
बरवाडीह : लातेहार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रखंड में मनरेगा से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि 15 जून तक मनरेगा के लंबित व अपूर्ण काम को पूरा करें. डीसी ने […]
बरवाडीह : लातेहार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रखंड में मनरेगा से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि 15 जून तक मनरेगा के लंबित व अपूर्ण काम को पूरा करें.
डीसी ने प्रखंड में इंदिरा की पूर्ण रिर्पोट प्राप्त करते हुए अपूर्ण इंदिरा आवास को किसी भी हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. डीसी ने योजना बनाओ अभियान के तहत जल संरक्षण व संचय के लिए योजनाओं को प्रारंभ करने का निर्देश दिया, ताकि बरसात में पानी का संचय किया जा सके. डीसी ने पानी की समस्या दूर करने के लिए खराब पड़े चापानल को युद्धस्तर पर ठीक करने का निर्देश दिया.
लातेहार उपायुक्त गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुलने के साथ ही बरवाडीह पहुंचे. डीसी के साथ बरवाडीह बीडीओ संजय कुमार व सीओ राकेश सहाय भी थे. डीसी ने प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी मनरेगा भवन भी गये, वहां पर कंप्यूटर कक्ष में रविशंकर प्रसाद से पूछताछ की. डीसी ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में सभी विभागों की उपस्थिति बही की जांच की, जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. डीसी ने बीडीओ को प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने प्याउ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
लातेहार उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई पर जोर दिया. डीसी ने कार्यरत चिकित्सकों को नियमित रूप से अस्पताल में रहने का निर्देश दिया. डीसी ने अस्पताल में दवा की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी ली.
डीसी ने ग्राम सभा में भाग लिया
पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रखंड की पांच पंचायतों में हो रही विशेष ग्राम सभा में से डीसी ने छिपादोहर व चूंगरू की ग्राम सभा में भाग लिया. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में भी बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement