Advertisement
कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास बनाने की मांग की
लातेहार : चतरा सांसद सुनील कुमार ने कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय के कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास सड़क बनाना श्रेष्ठकर होगा. इस संबंध में सांसद श्री सिंह ने रांची में एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार से मुलाकात की. सांसद श्री सिंह ने निदेशक को बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 75 में कुड़ू से […]
लातेहार : चतरा सांसद सुनील कुमार ने कहा कि लातेहार जिला मुख्यालय के कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास सड़क बनाना श्रेष्ठकर होगा. इस संबंध में सांसद श्री सिंह ने रांची में एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार से मुलाकात की. सांसद श्री सिंह ने निदेशक को बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 75 में कुड़ू से लेकर नगरउंटारी तक फोर लेन रोड बनना है. इसी रोड पर लातेहार जिला मुख्यालय भी आता है. एनएचएआई द्वारा पूर्व में सिकनी से पतकी तक 16 किलोमीटर लंबी बाइपास सड़क का सर्वे कर प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है.
इस बाइपास को बनाने में तीन नदियों औरंगा, खिखिर व गला पर पुल समेत दो रेलवे पुल बनाने होंगे. इसके निर्माण में लागत व समय दोनों अधिक लगेगा. पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा शहर के कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास सड़क निर्माण कराने के लिए एक वैकल्पिक प्रस्ताव एनएचएआई कार्यालय भेजा गया था. इस सड़क की लंबाई मात्र आठ किलोमीटर है और इस सड़क के निर्माण में न तो कोई बड़ी नदी है और न ही रेलवे पुल. इसलिए कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास सड़क बनाना श्रेष्ठकर रहेगा.
उन्होंने बताया कि कीनामाड़ से होटवाग तक जमीन का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है और नगर पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया गया है. ज्ञात हो कि इससे पहले सांसद श्री सिंह ने केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बाइपास सड़क निर्माण कराने की दिशा में आग्रह किया था.
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें: पांडेय: सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय ने बाइपास सड़क निर्माण को लेकर उड़ रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील शहरवासियों से की है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में बाइपास सड़क निर्माण को लेकर शहर के मुख्य पथ को तोड़ कर चौड़ा किये जाने की अफवाह चरम पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement