बालूमाथ : बालूमाथ-टंडवा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर तेज गति से पलट गया. इस दुर्घटना में महिला व बच्चे समेत कुल आठ लोग घायल हो गये. घायलों में रामचंद्र उरांव, श्रवण लोहरा, मो शाहिल, रजिया प्रवीण, निशांत कुमार, मालती देवी, किरण, धनेश्वरी देवी सभी बालूमाथ के जाला गांव निवासी शामिल हैं.
घटना के बाद राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया. दूसरे वाहन की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया गया. चिकित्सक डॉ सुरेश राम व डॉ पुरुषोत्तम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. ऑटो पर सवार सभी लोग जाला गांव से बालूमाथ में लगने वाले साप्ताहिक हाट जा रहे थे.
जैसे ही ऑटो जरी नदी के समीप पहुंचा. तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. रामचंद्र उरांव को गंभीर स्थिति में देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है.