28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 हजार 88 विद्यार्थी अब भी छात्रवृत्ति योजना से वंचित

उपायुक्त ने एक सप्ताह में सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का दिया निर्देश लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने शनिवार को अपने कार्यालय में जिले के बच्चों को आइटीडीए से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं शिक्षा विभाग द्वारा दिये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. दोनों योजनाओं में कार्य की धीमी गति देख कर […]

उपायुक्त ने एक सप्ताह में सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का दिया निर्देश

लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर ने शनिवार को अपने कार्यालय में जिले के बच्चों को आइटीडीए से मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं शिक्षा विभाग द्वारा दिये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. दोनों योजनाओं में कार्य की धीमी गति देख कर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को इसके लिए जमकर फटकार लगायी और अंतिम चेतावनी देते हुए बच्चों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.
समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2019-20 में जिले के कुल एक लाख 21 हजार 151 छात्रों में 74 हजार 63 छात्रों को ही अब तक छात्रवृत्ति मिल सकी है. शेष 47 हजार 88 विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हैं. इस पर उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर सभी बच्चों का बैंक खाता खोल कर खाता में पैसा भेजना का निर्देश दिया.
जिन बैंकों द्वारा खाता नहीं खोला जा रहा है उसकी सूची देने का निर्देश दिया और कहा कि जांच में सही पाये जाने पर संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मध्याह्न भोजन की समीक्षा के बाद उपायुक्त ने किसी भी सूरत में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं करने का निर्देश दिया.
उन्होंने विद्यालयों का अंकेक्षण नहीं करवाने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला शिक्षा पदाधिकारी छट्ठू विजय सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित, एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक व लव कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें