चंदवा : शुक्रवार को पीसीआर वैन पर हुए नक्सली हमले के मामले में रविवार को भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि इस घटना में एक एएसआइ समेत तीन होमगार्ड शहीद हो गये थे.
भाकपा माओवादी रविंद्र दस्ते के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें रविंद्र गंझू, अघनू गंझू, राजेश गंझू, बालक, मुनेश्वर, चंद्रभान, दिनेश, टाना खरवार, दीनू उरांव, कोविंद खरवार, मनीष, विमल, बुद्धेश्वर, चंदन, अमन, कमलेश, नंदकिशोर उरांव समेत 20-25 अज्ञात लोग शामिल हैं.
