मनिका (लातेहार) : थाना क्षेत्र के मंधनिया गांव निवासी रिगा उरांव की पत्नी सोहबतिया देवी (55 वर्ष) की हत्या डायन बिसाही के आरोप में शनिवार की सुबह भतीजा ने ही कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया गया.
मृतका के पति रिगा उरांव ने बताया कि उसका भतीजा अजय उरांव अक्सर उसकी पत्नी को डायन बताकर प्रताड़ित करता रहता था. शनिवार की सुबह उसने टांगी से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मनिका थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.