मनिका : थाना क्षेत्र के रांकीकला गांव के चहलिया टोला में दीपक मोची नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी की हत्या अवैध संबंध रखने का आरोप लगा कर कर दी. गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसने पूजा के सिर पर जांता से वार कर दिया, जिससे पूजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर मनिका थाना पुलिस गांव पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया. मृतका के मायके वालों को भी घटना की सूचना दी गयी है. शुक्रवार को आरोपी के पिता ने अपने पुत्र दीपक मोची को गांव मुखिया व चौकीदार के साथ लेकर थाना पहुंच उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार अनुसार दीपक बचपन से ही बाहर रह कर काम करता था. लगभग दो माह पूर्व ही वह अचानक पूजा को कहीं से लेकर घर आया था. हालांकि उसने परिजनों को बताया था कि वह उसे जमशेदपुर से लेकर लाया है.