12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारों की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

मशीन से काम बंद करने का नारा किया बुलंद, टोरी शिवपुर रेल साइडिंग में मजदूरी करने के लिए उतरें सड़क पर मांग नही मानी गयी, तो आगे करेंगे चक्का जाम लातेहार : जिला मुख्यालय में अपने अधिकारों के लिए झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के तहत बुधवार को जिले के कई गांव के मजदूरों ने प्रदर्शन […]

मशीन से काम बंद करने का नारा किया बुलंद, टोरी शिवपुर रेल साइडिंग में मजदूरी करने के लिए उतरें सड़क पर

मांग नही मानी गयी, तो आगे करेंगे चक्का जाम

लातेहार : जिला मुख्यालय में अपने अधिकारों के लिए झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के तहत बुधवार को जिले के कई गांव के मजदूरों ने प्रदर्शन किया. शहर के बाजारटांड से रैली निकाल कर मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय स्थित धरना स्थल पहुंचे, जहां सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने कहा कि बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड का इलाका गरीबी से परेशान है. इन क्षेत्र के लोग सरकारी और माओवादी व्यवस्था से परेशान हैं.

क्षेत्र में कोयला की प्रचुरता के कारण सभी की नजर लगी हुई है और कोल माफिया गरीब मजदूरों का शोषण करते हुए मशीन से काम करा रहे हैं, जो हमारे अधिकारों का दमन है. आज हमारे गरीब साथी पेट की आग बुझाने के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन करने को विवश हैं. हमारे यहां कोयला की प्रचुरता रहते हुए भी गरीबों का शोषण किया जा रहा है. कोल माफिया स्थानीय सरकारी व्यवस्था के साथ मिलकर गरीब जनता को लूटने का काम कर रहे हैं. कहा कि गरीब मजदूर पिछले एक साल से अपने परिवार का पेट भरने के लिए रोजगार का अवसर मांग रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

मजदूर नेता नरेश लोहरा ने कहा कि गरीब मजदूर के हित को ध्यान में रखते हुए टोरी शिवपुर समेत सभी कोल साइडिंग में मशीन से काम को बंद करा कर मजदूरों से कराया जाये, ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके. ऐसा नहीं होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज करते हुए चक्का जाम कर दिया जायेगा. इसके अलावा मनीष उरांव, रीता देवी, प्रेम उरांव ने भी धरना को संबोधित किया. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें