लातेहार : जिला लातेहार युवा कांग्रेस,लातेहार कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक शहर के मुख्य पथ स्थित आनंद भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने की एवं संचालन जिला महासचिव नकुल यादव ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव सह लातेहार प्रभारी अमर यादव ने कहा कि जिला लातेहार युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता प्रत्याशी बन कर कर आलाकमान द्वारा यहां दिये गये प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का काम करेगा.
जिला अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवाओं को 12 हजार न्यूनतम आय की गारंटी, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हर गरीब परिवार को सालाना 72000 रुपया देने की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मनीष उरांव, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार साव, जिला महासचिव मो साबीर, महुआप्रखंड अध्यक्ष मजहर खान, बरियातू प्रखंड अध्यक्ष नरेश उरांव, सरयू प्रखंड अध्यक्ष असगर हुसैन, लातेहार विधानसभा उपाध्यक्ष टिंकू बाबू, रोशन, दीपक उरांव, फुनू भुइयां व लक्ष्मण कुमार जायसवाल आदि शामिल थे.