लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार उस समय माहौल गमगीन हो गया जब जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरगढ़ा निवासी स्व कोलेश्वर गंझु की पुत्री शालिनी कुमारी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए आगे पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की. उसने बताया कि उसके माता एवं पिता का देहांत हो गया है और अपना घर भी नहीं है.
आठवीं में पढ़ती थी, लेकिन अब पढ़ाई छूट गयी है. उसने बताया कि वह पढ़ना चाहती है और अपनी जिम्मेदारियां खुद उठाना चाहती है. शालिनी की इस गुहार पर उपायुक्त राजीव कुमार भावुक हो गये और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को उसका नामांकन कस्तूरबा गांधी व कल्याण विद्यालय के नामांकन कराने कानिर्देश दिया.