17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, पढ़ना चाहती हूं, मदद कीजिए : शालिनी कुमारी

लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार उस समय माहौल गमगीन हो गया जब जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरगढ़ा निवासी स्व कोलेश्वर गंझु की पुत्री शालिनी कुमारी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए आगे पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की. उसने बताया कि उसके माता एवं पिता का देहांत हो गया है और […]

लातेहार : समाहरणालय परिसर में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार उस समय माहौल गमगीन हो गया जब जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरगढ़ा निवासी स्व कोलेश्वर गंझु की पुत्री शालिनी कुमारी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए आगे पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त की. उसने बताया कि उसके माता एवं पिता का देहांत हो गया है और अपना घर भी नहीं है.

आठवीं में पढ़ती थी, लेकिन अब पढ़ाई छूट गयी है. उसने बताया कि वह पढ़ना चाहती है और अपनी जिम्मेदारियां खुद उठाना चाहती है. शालिनी की इस गुहार पर उपायुक्त राजीव कुमार भावुक हो गये और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को उसका नामांकन कस्तूरबा गांधी व कल्याण विद्यालय के नामांकन कराने कानिर्देश दिया.

इससे पहले उपायुक्त श्री कुमार ने जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. जनता दरबार में बालूमाथ प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने पोषाहार की राशि नहीं मिलने एवं उससे उत्पन्न समस्या को लेकर उपायुक्त को अवगत कराया.
वहीं आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर जनता दरबार में आने पर सेविकाओं को फटकार लगायी. मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, एपीआरओ नेहा तिवारी, प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक शिव प्रसाद यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें