जयनगर. कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल करते हुए प्रकाश रजक को कोडरमा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्री रजक ने जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश कमेटी के प्रति आभार जताया है. कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरेंगे. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले लंबे समय तक वे भाकपा के जिला मंत्री रहे. श्री रजक को जिलाध्यक्ष बनने पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मिसवाउद्दीन, महिला नेत्री अर्चना कुमारी, फहीम खान, अरमान खान, प्रदीप रजक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, कामेश्वर भारती, उपाध्यक्ष उमेश यादव पहलवान आदि ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

