मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कानीकेंद जंगल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुर्कमनाय निवासी बासुदेवनाथ गोस्वामी के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार बासुदेवनाथ गोस्वामी बाजार में मछली बेचने का काम करता था़ बुधवार को घोड़थम्भा बाजार से मछली बेच कर वह डोमचांच स्थित अपने ससुराल जा रहा था़ इसी दौरान कानीकेंद जंगल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में लें लिया़ नवलशाही पुलिस ने उसे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित महतो आहर पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों की पहचान हजारीबाग निवासी प्रमोद साव व उनकी पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर कोडरमा ध्वजाधारी धाम मेला से वापस अपने घर जा रहे थे़ इसी दौरान पीछे से एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी़सड़क हादसे में दो युवक घायल
कोडरमा बाजार. चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह फोर लेन सड़क पर दो बाइक के बीच टक्कर हो गया़ हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गजरे ढाब निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार पासवान और हीरोडीह जयनगर निवासी 20 वर्षीय रोहित कुमार यादव के नाम शामिल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है