कोडरमा बाजार : जयनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चदरा पिपराडीह के प्रधानाध्यापक मुकुल प्रसाद सिन्हा ने स्कूल को मॉडल बनाया. सर्व शिक्षा अभियान से संचालित सभी योजनाओं को कारगर ढंग से संचालित कर पूरे जिले में एक मात्र स्कूल के रूप में उभरा.
मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने स्कूल को प्रशस्ति पत्र दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के सारे कार्यक्रम अच्छे तरीके से संचालित किये जाने तथा विद्यालय को प्राप्त होनेवाले संसाधनों को बेहतर उपयोग करने पर प्रधान सचिव ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा विद्यालय के सभी सदस्यों, बाल संसद, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सरस्वती वाहिनी के सभी सदस्यों को शुभकामना भी दी है.
ज्ञात हो कि बीते 24 दिसंबर को इस विद्यालय का निरीक्षण विद्यालय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के राज्य समन्वयक गौरव वर्मा एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के प्रमंडलीय अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी मो अनवर ने किया था. डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां के एक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के सभी कार्यक्रम बेहतरीन ढंग से चलाये जाने पर प्रधान सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जायेगा.