10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

नवजात शिशु व नवविवाहिताओं संग सिख समाज ने मनायी लोहड़ी

नवजात शिशु व नवविवाहिताओं संग सिख समाज ने मनायी लोहड़ी झुमरीतिलैया. गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा में लोहड़ी का पर्व सोमवार को भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुखमणि साहब का पाठ, शबद कीर्तन का आयोजन हुआ. मौके पर जो बोले सो निहाल से गुरुद्वारा परिसर गूंजता रहा. गुरुद्वारा में सुप्रीत कौर, लखवीर सिंह के नवजात शिशु गुरमन सिंह को लेकर लोहड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोग शामिल हुए. वहीं देर शाम को शहर के सिख समाज के कई लोगों के निवास स्थलों पर नवविवाहिताओं संग लोहड़ी का पर्व मनाया गया. इस दौरान भांगड़ा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पुरुष व महिलाओं ने इकट्ठा होकर लोहड़ी की परिक्रमा की. इस दौरान अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी तिल को प्रभावित करने की परंपरा को निभाया गया. इधर, गुरुद्वारा में ग्रंथि निरंजन सिंह ने कहा कि लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा विशेष त्योहार है. इस दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती है. जिनकी नयी-नयी शादी हुई होती है, उनके लिये यह त्योहार कुछ खास ही होता है. इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन सज धज कर लोहड़ी की पवित्र अग्नि के सामने फेरे लेते हैं और नाचते गाते हैं. लोहड़ी पर्व पर मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुईं. उन्होंने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों के परिश्रम, सामाजिक एकजुटता और नयी फसल का जश्न है लोहड़ी. लोहड़ी में पंजाब में गन्ने की फसल की कटाई की जाती है और 14 जनवरी से सिख समाज का नये वर्ष की शुरुआत भी होती है. मौके पर सचिव संजू सिंह लंबा, गुरमीत सिंह बग्गा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, उपेंद्र सिंह छाबड़ा, हरपाल सिंह बंडल, हरजीत सिंह सलूजा, यशपाल सिंह गोल्डन, अवतार सिंह सिटी सलूजा, अमनदीप कौर, कुलदीप कौर, त्रिलोचन कौर, हरप्रीत कौर व अन्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel