सतगावां. प्रखंड भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सह मंडल प्रतिनिधि मरचोई निवासी 60 वर्षीय बालमुकुंद सिंह का सोमवार की रात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलने पर विधायक डॉ नीरा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय आदि उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. भाजपा के झंडे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर मरचोई स्थित सकरी नदी के तट पर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया. विधायक ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, सौरभ कुमार शर्मा, उपेंद्र सिंह, नरेश यादव, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, जिप प्रतिनिधि धनंजय यादव, सुनील सिंह, अनिल यादव, ब्यूटी कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कंचन कुमारी, मनोज भगत, अरविंद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह आदि पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

