22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुरी समाज की राजनीति में सक्रिय भागीदारी हो: राजकुमार

तुरी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न डोमचांच : अखिल भारतीय झारखंड तुरी समाज जिला कमेटी द्वारा जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया. अध्यक्षता सतीश मिर्धा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में तुरी समाज को प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी व सम्मानित अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश प्रधान महासचिव बटेश्वर मेहता, विशिष्ट […]

तुरी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न
डोमचांच : अखिल भारतीय झारखंड तुरी समाज जिला कमेटी द्वारा जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया. अध्यक्षता सतीश मिर्धा ने की.
मुख्य अतिथि के रूप में तुरी समाज को प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी व सम्मानित अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश प्रधान महासचिव बटेश्वर मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मोती राम, तुरी समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिहार के अशोक राम, जिला सचिव तुलसी तुरी मौजूद थे. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी ने कहा तुरी समाज की राजनीति में सक्रिय भागीदारी हों. उन्होंने महिलाओं को जागरूक होने व बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि नशा व बाल विवाह पर रोक लगें. इस सबके लिए तुरी समाज को आगे आना होगा. बटेश्वर मेहता ने कहा कि तुरी समाज को झारखंड सरकार उपेक्षा की दृष्टि से देख रही है. कहा तुरी समाज के लोग बांस से निर्मित सामान को बेचते है. श्री मेहता ने सरकार से बांस को सब्सिडी पर उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि सरकार तुरी समाज के आरक्षण में कटौती की गयी है. 14 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत कर दिया.
कहा बिहार की तर्ज पर महादलित का गठन हों. सम्मेलन को भिखारी तुरी, शनिचर तुरी (बंगाल), अर्जुन तुरी (गया, बिहार), रीतलाल तुरी (दुमका), मोहन तुरी, दिनेश तुरी, राजेंद्र राम आदि ने संबोधित किया. मौके पर सत्येंद्र राम, रतन तुरी, मोहन तुरी, लखन तुरी, प्रदीप कुमार, मुन्ना तुरी, बजरंगी भारती, दिनेश तुरी, महेंद्र तुरी, पंचानन तुरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें