13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न स्याही के दुश्मन, न सफेदी के हैं दोस्त

सुन्नतों पर अमल करो, किसी का दिल न दुखाओ, कामयाब हो जाओगे: मौलाना शहादत कोडरमा : न स्याही के है दुश्मन न सफेदी के हैं दोस्त, हमको आइना दिखाना है, दिखा देते हैं. हजरत मुस्तफा (स) ने हमें दीन-ए-हक बताया, जिनके सदके मेंहमें कुरान मिला व नमाज मिली. हमने उनके बताये रास्ते को छोड़ दिया, […]

सुन्नतों पर अमल करो, किसी का दिल न दुखाओ, कामयाब हो जाओगे: मौलाना शहादत
कोडरमा : न स्याही के है दुश्मन न सफेदी के हैं दोस्त, हमको आइना दिखाना है, दिखा देते हैं. हजरत मुस्तफा (स) ने हमें दीन-ए-हक बताया, जिनके सदके मेंहमें कुरान मिला व नमाज मिली. हमने उनके बताये रास्ते को छोड़ दिया, यही वजह है की आज हम परेशान हैं.
उक्त बातें जमशेदपुर से आये मौलाना सैयद सैफुद्दीन अश्दक ने जलवाबाद जामा मसजिद के पास आयोजित मिलादुन्नबी के मुबारक के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि जिस दीन मजहब ने हमें इल्म हासिल करना फर्ज करार दिया है पर हम दुनिया की चक्कर में अपनी आखिरत भी बरबाद कर रहे हैं. मौलाना अशदक ने कहा कि इसलाम ने हमें बताया कि माल दौलत जाया हो जाये, परवाह न करो पर अगर किरदार जाया हो जाये, तो समझो की तुम्हारा सब कुछ चला गया.
उन्होंने कहा कि अच्छे व सच्चों की सोहरत मिले, तो अपना लो तुम नेक बन जाओगे और अल्लाह तुम से राजी हो जायेगा. मौके पर अल्हाज मौलाना शहादत हुसैन फैजी ने कहा कि ये ताकत दौलत सोहरत सब एक दिन खत्म हो जायेगी, बाकी रह जायेगी नेकी, अच्छाई व भलाई. उन्होंने कहा कि सुन्नतों पर अमल करो, किसी का दिल न दुखाओ, कामयाब हो जाओगे. इस दौरान शायरे इसलाम कारी इफ्तेखार जलवाबादी व धनबाद से आये कारी अकरम ने नाते रसूल (स) पढ़े और लोगों को यादे मुस्तफा में झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मौलाना अब्दुल रहमान ने की.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जामा मसजिद जलवाबाद के इमाम कारी खैरुलवरा, हाजी परवेज, हाजी आफताब, एजाज, मो राजा, मो सनी, अजहर हुसैन आदि ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम पढ़ी गयी व दुआ की गयी. मौके पर झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालीद खलील, हाजी गुलाम जिलानी, मौलाना महबूब, कारी आफताब, मो इदरिश, एकरमुल हक, मो खुस्तर, मो परवेज, शमीम खान, मो मिस्टर, मो सऊद, मो अरमान, मो सोनू, मो आमिर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें