10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में युवती से गैंगरेप

कोडरमा : चालक व कंडक्टर पर मामला दर्ज झुमरीतिलैया : दिबौर से तिलैया जा रही श्री ट्रेवल्स नामक बस में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आराेप है कि युवती के साथ बस के कंडक्टर व चालक ने शहर के बाइपास में दुष्कर्म किया. युवती को बस में ही छोड़ कर […]

कोडरमा : चालक व कंडक्टर पर मामला दर्ज
झुमरीतिलैया : दिबौर से तिलैया जा रही श्री ट्रेवल्स नामक बस में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आराेप है कि युवती के साथ बस के कंडक्टर व चालक ने शहर के बाइपास में दुष्कर्म किया. युवती को बस में ही छोड़ कर फरार हो गये. तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान ने बस को जब्त कर लिया है.
आरोपियों के िखलाफ मामला दर्ज कर छापामारी की जा रही है. युवती कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर से हजारीबाग के लिए बस में चढ़ी थी. बस जब महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची, तो सभी यात्री उतर गये. युवती के साथ रहे नरेश कुमार सिंह भी था. वह भी यहां उतर गया. युवती के बस से उतरने से पहले ही चालक ने बस चला दी.
नरेश ने शोर मचाया, पर चालक ने बस नहीं राेकी और बाइपास की ओर ले गये. युवती का आरोप है कि बस चालक जयनंदन पासवान व कंडक्टर मिथिलेश सिंह उर्फ लंबू ने चलती बस में छेड़खानी शुरू की. बाद में साईं फैक्टरी के पास बस खड़ी कर उसके साथ
दुष्कर्म किया. दोनों वापस बस को लेकर शहर होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. इसी बीच युवती ने शोर मचाया. लोग जमा होने लगे, तो दोनों आरोपी फरार हो गये. लोगों ने बस जलाने की भी काेशिश की. मौके पर नरेश कुमार सिंह भी पहुंचा. पुलिस युवक से भी पूछताछ कर रही है. वहीं युवती से भी थाना में पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें