Advertisement
चुनौतियों, संघर्षों का सामना करें : शालिनी
हनुमान जयंती पर जगह-जगह निकली शोभायात्रा, लोगों ने िकया स्वागत श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के 35वें वार्षिक उत्सव पर सवा 25 घंटे की अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. निकाली गयी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. झुमरीतिलैया : धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय हनुमान […]
हनुमान जयंती पर जगह-जगह निकली शोभायात्रा, लोगों ने िकया स्वागत
श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के 35वें वार्षिक उत्सव पर सवा 25 घंटे की अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. निकाली गयी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया.
झुमरीतिलैया : धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय हनुमान जयंती सह मंडल का 35वां वार्षिक उत्सव गुरुवार से शुरू हुआ. इसका शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ.
पांच सुसज्जित वाहन में अलग-अलग झांकियां प्रस्तुत की गयी. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने झंडी दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया. उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने पृथ्वी पर ऐसे उदाहरण छोड़े हैं, जो अटूट श्रद्धा व विश्वास का जीवंत उदाहरण है. हम मानव जाति को भगवान श्रीराम एवं वीर हनुमान से सीख लेते हुए चुनौतियों एवं संघर्षों का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा गत 35 वर्षों से जो अलख जगाया जा रहा है, वह भी सराहनीय है. उन्होंने जिलावासियों को हनुमान जयंती पर शुभकामना दी.
शोभायात्रा में आसनसोल से आये वानर सेना आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. दूसरी ओर, राम की भूमिका में अंकित कुमार, लक्ष्मण की भूमिका में कृष्ण चंदन, हनुमान की भूमिका में शिवेश शर्मा एवं सीता की भूमिका में किरण कुमारी आदि शामिल हुए. शोभायात्रा स्टेशन रोड, झंडा चौक, राजगढ़िया रोड, पूर्णिमा टॉकिज, रांची पटना रोड, ब्लॉक रोड, गुरुद्वारा रोड, दरजी मुहल्ला, नंदी बाबा चौक होते हुए अड्डी बंगला रोड स्थित मेसर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्टरी में पहुंच कर संपन्न हुई.अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू : अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ.
सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन भी हुआ. पूजा -अर्चना में विमल मोदी, रेखा मोदी, लक्ष्मीकांत सोनी शामिल हुए. पूजा आचार्य नगेंद्र मिश्रा द्वारा की गयी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संरक्षक मधुसूदन दारूका, सचिव अरविंद्र चौधरी, सहसचिव निलेश अग्रवाल, नवीन सिन्हा, राजेश मिश्रा गुड्डू, सुशील सिन्हा, राकेश कपसिमे, बबलू सिंह, सुजय सिंह, विजय पांडेय, साकेत सिंह, आनंद सिंह, ज्योतिचंद, पप्पू पांडेय, बिनोद चौरसिया, मनोज साव, विशाल शर्मा, मुकेश सिंह, रवि कुमार, अमित जोशी, धर्मवीर कुमार, अमित सुरैलिया, महावीर यादव, अनिल सिंह, अशोक अग्रवाल मेरेठी, अनिल अग्रवाल, सुनील लोहिया, उमेश यादव, बबलू पांडेय व अशोक चौरसिया लगे हैं. शोभायात्रा में शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, शारदंबा शिशु विद्या मंदिर के छात्र -छात्राएं भी शामिल हुए. शोभा यात्रा में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों की सफाई भी की गयी.
मारवाड़ी युवा मंच सहित कई संगठनों ने किया स्वागत : हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. झंडा चौक पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा लीची का जूस एवं ठंडा पेय जल पिलाया गया.
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष बिरू गंगवाल, सचिव मुरली मोदी, कार्यक्रम के परियोजना निदेशक सुनील अग्रवाल, रूपेश छाबड़ा, हिमांशु केडिया, संजय शर्मा, शैलेश दारूका, संदीप हिसारिया, प्रदीप हिसारिया, सज्जन शर्मा, आशीष खेतान, चंद्रशेखर जोशी, रितेश दुग्गड़ व अंकुर अग्रवाल उपस्थित थे. सीएच स्कूल रोड में गौरी भगत एवं साथियों द्वारा पेयजल तथा दरजी मोहल्ला में उदय सिंह एवं साथियों द्वारा शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement