35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

आठ माह में संस्थागत प्रसव 6543, ममता वाहन की सुविधा 1910 को ही मिली – गौतम राणा – कोडरमा बाजार : जिले के लोगों को ममता वाहन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से नवंबर माह तक जिले में 6543 संस्थागत प्रसव कराये गये. इसमें सदर अस्पताल में 1477, […]

आठ माह में संस्थागत प्रसव 6543, ममता वाहन की सुविधा 1910 को ही मिली

– गौतम राणा –

कोडरमा बाजार : जिले के लोगों को ममता वाहन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से नवंबर माह तक जिले में 6543 संस्थागत प्रसव कराये गये. इसमें सदर अस्पताल में 1477, रेफरल अस्पताल डोमचांच में 1202, कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 956, जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 853, मरकच्चो में 1257 व सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 798 प्रसव कराये गये हैं. इसमें 1910 को ही ममता वाहन की सुविधा मिली.

जयनगर से 361, कोडरमा और चंदवारा से 743, मरकच्चो से 375 व सतगावां से 431 महिलाओं को प्रसव के लिए ममता वहान से लाया गया. वहीं प्रसव के उपरांत ममता वाहन द्वारा मात्र 824 महिलाओं को ही घर वापस पहुंचाया गया है, जबकि इस दौरान सदर अस्पताल स्थित ममता वाहन के कॉल सेंटर में 2957 कॉल प्रसव से संबंधित रिसीव किये गये.

उपरोक्त आंकड़ों को देखा जाये, तो 50 प्रतिशत से भी कम महिलाओं को ममता वाहन के माध्यम से प्रसव कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में लाया गया है.

सदर अस्पताल में है कॉल सेंटर : कॉल सेंटर सदर अस्पताल में संचालित है. यहां रोस्टर के अनुसार चार कर्मी 24 घंटे डय़ूटी करते हैं. फोन नंबर 8294566226 और 9234992790 पर कॉल करके यह सुविधा ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें