24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर समाज बनाने में करें सहयोग

बंगाखलार में पुलिस-पब्लिक मिलन समारोह, एसपी ने ग्रामीणों से कहा डोमचांच : एसपी हेमंत टोप्पो शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बंगाखलार पहुंचे. जजर्र सड़कें व घने जंगलों से होते हुए एसपी का काफिला गांव पहुंचा. यहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर महिलाओं […]

बंगाखलार में पुलिस-पब्लिक मिलन समारोह, एसपी ने ग्रामीणों से कहा

डोमचांच : एसपी हेमंत टोप्पो शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बंगाखलार पहुंचे. जजर्र सड़कें व घने जंगलों से होते हुए एसपी का काफिला गांव पहुंचा. यहां सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस दौरान पुलिस की ओर महिलाओं व पुरुषों के बीच 300 कंबल, 100 साड़ी-धोती, 50 टॉर्च व पारंपरिक हथियार लाठी-भाला का वितरण किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया.

इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय बंगाखलार की छात्राओं ने स्वागत गान पेश कर एसपी का स्वागत किया. इस मौके पर एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि हमें मिल-जुल कर अच्छा समाज बनाने की कोशिश करनी चाहिए. पुलिस तो मात्र आपकी संरक्षक है, व्यवस्था आपके हाथों में है. अगर गांव की स्थिति सामान्य है, तो पुलिस का काम भी सामान्य होगा.

उन्होंने कहा कि अपराध के साथ ही उग्रवाद व अब आतंकवाद सभी पर नियंत्रण रखना पुलिस का काम है, पर जब तक आपका सहयोग नहीं मिलेगा, यह नहीं हो सकता. एसपी ने कहा कि पुलिस के लोग बाहरी नहीं हैं. ग्रामीणों को जब भी पुलिस की जरूरत होगी, पुलिस हाजिर रहेगी.

आइएपी से मार्ग बनाया जायेगा : एसपी ने कहा कि बंगाखलार तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा कि आइएपी के तहत कार्ययोजना तैयार कर 10 किलोमीटर की सड़क का जल्द निर्माण किया जायेगा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : एसपी के आगमन को लेकर डोमचांच-सतगावां रोड से बंगाखलार तक के रास्ते में पुलिस की कड़ी सुरक्षा दिखी. घने जंगलों में जिला पुलिस बल के दो प्लाटून जवान तैनात थे.

ये थे मौजूद : कार्यक्रम में एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएसपी हीरालाल यादव, कोडरमा थाना प्रभारी अरुण गुप्ता, इंस्पेक्टर अजय सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, सतगावां थाना प्रभारी सुभाष कुमार, महेंद्र यादव, राकेश पति शर्मा, ढाब की मुखिया सुशीला देवी, वार्ड सदस्य तालो हांसदा व राजो हांसदा के अलावा ग्रामीणों में मुंद्रिका देवी, पर्वतिया देवी, लालो देवी, शांति देवी, चंपा देवी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें