कोडरमा बाजार : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आतंरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में राजस्व वसूली पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित वाणिज्य कर विभाग, उत्पाद, निबंधन, नगर पंचायत, नगर पर्षद के पदाधिकारियों को राजस्व वसूली पर जोर देने को कहा. पदाधिकारियों को हर हाल में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने को कहा गया.
डीसी ने कहा कि वैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस दें, जिन्होंने अभी तक निबंधन नहीं कराया है. साथ ही शहर में लगनेवाले मोबाइल टावर, बनाये जा रहे फ्लैट का भी निबंधन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को नियमित रूप से फैक्टरी, सिनेमा हॉल आदि का निरीक्षण करने को कहा. अगर इनका निबंधन न हो या फिर टैक्स नहीं दे रहे हैं तो कार्रवाई करने की बात कही गयी. विद्युत विभाग व होल्डिंग टैक्स के 50-50 बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश डीसी ने दिया. कहा कि ऐसे बकायेदारों को नोटिस देकर राशि की वसूली करें, नहीं तो कार्रवाई करें. मौके पर एसी अरविंद कुमार मिश्र, वाणिज्य कर के पदाधिकारी, निबंधन के पदाधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदा मदन मोहन सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल आदि मौजूद थे.