कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराघाटी के समीप गुरुवार को हुए सड़क हादसे में रजौली बिहार निवासी 42 वर्षीय विनोद शर्मा (पिता परमेश्वर ठाकुर) की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक विनोद बाइक (जेएच-10बीआर-3247) पर सवार होकर धनबाद से अपने घर रजौली जा रहा था. इसी दौरान ताराघाटी के समीप उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. गंभीरावस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.