गुरुद्वारा श्री गुरुनानक पुरा में लंगर का आयोजन, सैकड़ों लोग हुए शामिल
झुमरीतिलैया : तुम हो सब राजन के राजा, आपे आप गरीब नवाजा…, वाहो-वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला…, गुरु वाणी से मंगलवार को पटना साहिब से आये ज्ञानी जगत सिंह जी हुजूरी रागी जत्था व संगत ने गुरुद्वारा श्री गुरुनानक पुरा परिसर को गुंजायमान कर दिया. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव को लेकर अहले सुबह से सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी गुरुद्वारा पहुंच कर ग्रुप ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा में मंगलवार को अखंड पाठ के समापन के बाद आकर्षक फूलों का विशेष दीवान सजाया गया.
स्थानीय रागी जत्था संत कुलदीप सिंह बग्गा, भाई निरंजन सिंह द्वारा भी शबद कीर्तन के माध्यम से गुरु की वाणी को रखा गया. प्रकाश पर्व के दौरान वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से पूरा गुरुद्वारा परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर अहले सुबह से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए.
सिख समाज के पदाधिकारियों ने रागी जत्था के सदस्यों को सिरोपा भेंट कर स्वागत किया. शबद कीर्तन के बाद गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग शामिल हुए.
प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुनानक पुरा के प्रधान बलवीर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष हरीश होरा, गुरुवचन सिंह, जितेंद्र सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह टिंकू, कमल नयन सिंह, महेंद्र सिंह भाटिया, हरपाल सिंह, जसवंत छाबड़ा, जसमीत कालरा, कुलवीर छाबड़ा, बलवंत सिंह लांबा, राजू अजमानी, टीटू अजमानी, जितेंद्र सिंह, यपाल सिंह गोल्डन, सतपाल सिंह, बंटी भाटिया, बलवंत सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत छाबड़ा, प्रीतम अरोड़ा, मंजीत कौर, जसविंदर कौर, स्वर्ण कौर, पूनम कौर, प्रीति अरोड़ा, दर्शन कौर, चरनजीत कौर, प्रीति कौर मौजूद थे.