14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम…

जयनगर : प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शांति व सौहार्द के साथ रामनवमी मनायी गयी. दोपहर को लोगों ने अपने-अपने घरों में महावीरी झंडा लगाया. दोपहर बाद झांकी लेकर निकले. इस दौरान परंपरागत हथियार, लाठी, भाला, तलवार, बाना आदि का करतब दिखाया गया. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गयी झांकी में दोनों समुदाय के लोगों […]

जयनगर : प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शांति व सौहार्द के साथ रामनवमी मनायी गयी. दोपहर को लोगों ने अपने-अपने घरों में महावीरी झंडा लगाया. दोपहर बाद झांकी लेकर निकले. इस दौरान परंपरागत हथियार, लाठी, भाला, तलवार, बाना आदि का करतब दिखाया गया.

विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गयी झांकी में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. मौके पर परसाबाद, पिपचो, जयनगर, गोपालडीह, सांथ, तरवन, महुआटांड, गोदखर, गम्हरबाद, हिरोडीह आदि गांवों द्वारा आर्कषक झांकी निकाली गयी. जयनगर झांकी में पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, राजू सिंह, चुरन खान, जिप सदस्य पवन सिंह, राजकुमार सिंह, भाजपा नेता बीरेंद्र कुमार, शशिकांत प्रसाद, सुरेंद्र मोदी, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे.
वहीं विभिन्न झांकियों में ज्ञानचंद मोदी, सतीश मोदी, नंदलाल वर्णवाल, सदानंद मोदी, निरज वर्णवाल, राजेंद्र राम आदि शामिल थे. रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन को लेकर बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेमराज खलको, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसद मुस्तैद दिखे. त्योहार के शांतिपूर्ण समापन पर विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य मुनिया देवी, पवन सिंह आदि ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.
बधाई देनेवाले अन्य लोगों में मुखिया अजमेरी खातून, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हिंद किशोर राम, मो शहजाद आलम, लक्ष्मण यादव, अर्चना कुमारी, बाला लखेंद्र पासवान, बैजनाथ प्रसाद रजक, फुलमति देवी, पंसस महावीर यादव, किरण देवी, अंजु मोदी, विंदवा देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह, झावियुमो जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, सुनील यादव, बैजनाथ यादव, झाविमो नेता सरवर खान, प्रमिला वर्णवाल, मो हासिम के नाम शामिल है.
महारामनवमी का जुलूस निकला
मरकच्चो . प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में महारामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरुआत दोपहर तीन बजे हुई. शाम में झांकियों ने नगर भ्रमण किया. मरकच्चो व आसपास के अखाड़ा समितियों व क्लबों द्वारा महाभारत व रामायण पर आधारित झांकी निकाली गयी. झांकियां दुर्गा मंडप परिसर से निकलकर रूट चार्ट के अनुसार पासवान मुहल्ला, पश्चिम मुहल्ला, प्रेम नगर, बंधन चौक, अस्पताल रोड, भोजपुर, तिवारी मुहल्ला, भगवतीडीह, ब्राह्मण मुहल्ला, बाजार मुहल्ला, तेली मुहल्ला, बड़ा अखाड़ा, लाल नगर, दास नगर, देवगढ़ मुहल्ला, तुरिया टोला, कैलाश नगर, ब्लॉक चौक, श्री नगर, कोटवार मुहल्ला आदि जगहों का भ्रमण कर देर रात दुर्गा मंडप परिसर पहुंची. इस दौरान राम भक्तों द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव, बजरंग बली की जय, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. जुलूस के दौरान ग्रामीणों, क्लबों थाना परिवार की ओर से जगह-जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए शर्बत व पेयजल की व्यवस्था की गई थी. वहीं दूसरी ओर जुलूस के साथ साथ मेडिकल की टीम साथ साथ चल रही थी. पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे.
डोमचांच में भी धूमधाम से मनी रामनवमी
डोमचांच. प्रखंड के आसपास क्षेत्रों तरियाडीह, दुरोडीह, मसमोहना, महथाडीह, बगड़ो, बगरीडीह, बंगाय, काराखूट, मझलीटांड़, नावाडीह, बेहराडीह, महेशपुर, सिंगलोडीह, सपही, ढोढ़ाकोला, जानपुर, पारहो, कोठियाराबर, मसनोडीह, लंगरापीपर, लुगवारपिंडा, मंधौती महुआ आदि क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. डोमचांच शहीद चौक स्थित बजरंग बली मंदिर, ढाब रोड स्थित महावीर पिंडा, शिव शक्ति धाम जेरुआडीह, बगड़ो मंगरी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर आदि में परंपरागत हथियार से लैस लोगों ने प्रदर्शन किया. रामनवमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.
चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित पुलिस के जवानों को गश्त करते देखा गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, मुखिया राजेन्द्र मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, समाजसेवी मिथिलेश साव, सुरेश यादव, मुखिया मेघलाल सिंह, पूर्व मुखिया रामदेव पासवान, श्याम सुन्दर यादव, राजू यादव, रंजीत यादव, विनोद यादव, कैलाश यादव, त्रिवेणी यादव, पिंटू यादव, संतोष यादव, रामू यादव, दिनेश यादव, मथुरा राणा, अरुण राणा, मोती राणा, प्रदीप पंडित, मुंशी पंडित, लालमोहन राणा, निरंजन राणा, नरेश चौधरी, राजेंद्र चौधरी, रेवल सिंह, सुरेंद्र राणा, प्रकाश राणा, मुंशी राणा, दिलीप मेहता, राजेंद्र मेहता, प्रीतम मेहता, महेश पटेल, अन्नू मेहता, शंकर भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें