13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांश समाज के कार्यक्रम में उड़े अबीर-गुलाल

कोडरमा : चित्रांश महिला समिति के द्वारा शनिवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में झुमरीतिलैया नगर व जिले के विभिन्न इलाकों से चित्रांश महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने सर्वप्रथम गणेश वंदना कर भगवान चित्रगुप्त की आरती गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति सहाय ने […]

कोडरमा : चित्रांश महिला समिति के द्वारा शनिवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में झुमरीतिलैया नगर व जिले के विभिन्न इलाकों से चित्रांश महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने सर्वप्रथम गणेश वंदना कर भगवान चित्रगुप्त की आरती गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति सहाय ने करते हुए उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया. प्रीति ने कहा कि सभी महिलाओं के सहयोग से आगे भी चित्रांश महिला समिति समाज के हर सुख दुख में शामिल होकर आपसी मेलजोल बढ़ाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम व सौहार्द्र का त्योहार है.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली एवं हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. मौके पर मनोरंजन के लिए हाॅजी, म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी आदि का भी आयोजन हुआ, जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया. मनोरंजक खेल के विजेताओं को प्रभा सिन्हा ने पुरस्कृत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन नीरा सिन्हा ने किया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर हेमा सिन्हा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

साथ ही नीरा सिन्हा को कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया गया. मौके पर पूर्व पार्षद मीता सिन्हा, प्रीति सिन्हा, अलका सिन्हा, सुष्मिता सिन्हा, मधु प्रसाद, निशि सिन्हा, सरिता श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, सारिका सिन्हा, रंजीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, रिता श्रीवास्तव, रंजीता सिन्हा, पूनम सिन्हा, शशि श्रीवास्तव, स्वीटी सिन्हा, रानी श्रीवास्तव, मधु बाला, ज्योति सिन्हा आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें