Advertisement
दंबगों ने तोड़ा दलित का निर्माणाधीन पीएम आवास
झुमरीतिलैया : दंबगों द्वारा निर्माणाधीन पीएम आवास को तोड़ कर एक दलित को बेघर करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कौशल्या देवी (पति हरि दास असना इंदरवा वार्ड नंबर पांच निवासी) ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. दिये […]
झुमरीतिलैया : दंबगों द्वारा निर्माणाधीन पीएम आवास को तोड़ कर एक दलित को बेघर करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कौशल्या देवी (पति हरि दास असना इंदरवा वार्ड नंबर पांच निवासी) ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
दिये गये आवेदन में पीड़ित लाभुक कौशल्या देवी ने कहा है कि उसके ससुर कुंजील रविदास ने 1956 में गांव के ही उगर सिंह (पिता झरी सिंह) से खाता नंबर 108, प्लॉट नंबर 1013, रकवा 16 डिसमिल जमीन खरीदी थी. उक्त जमीन 61 वर्षों से उनकी जोत अाबाद में है. जमीन में चार गोतिया का हिस्सा है, जिसमें मैंने अपने हिस्से में पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण करा रही थी. निर्माणाधीन आवास 10 फूट ऊंचा उठाया गया था. मगर 10 जुलाई को ईश्वरधारी सिंह, बैजनाथ सिंह, मुकेश सिंह, किशोर सिंह, गोपाल सिंह उर्फ घप्पु, रोबिन सिंह, सुनील सिंह, हरी सिंह आदि ने हरवो हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे और धमकी दी कि इस मकान को तोड़ों नहीं तो जान से मार देंगे.
इस दौरान आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया. मना करने के बावजूद भी उन लोगों ने दीवार तोड़ दी, जिससे तीन हजार ईंट, 15 बोरा सीमेंट, आठ दिन मिस्त्री-लेबर की मजदूरी का नुकसान हुआ है. इससे पहले भी उपरोक्त लोगों ने दो जून को निर्माणाधीन मकान की दीवार को तोड़ दिया था. जबकि वर्ष 2014-15 तक लगान रसीद निर्गत है.
ऑनलाइन भी दर्ज है. मामला एसडीओ कोर्ट में भी गया. मगर सीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर हमारी जीत हुई है. मामले की शिकायत डीसी कोडरमा से की गयी. तब उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवास बनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया था. इसके बाद नौ जुलाई को काम शुरू किया तो इसके बाद उपरोक्त लोगों ने 10 जुलाई को दीवार को तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement