कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समीक्षा में पाया गया कि जिले में कार्यान्वित राजस्व ग्रामों में प्रगतिशील विकास संध्या/चौपाल/रात्रि शिक्षा अखाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को छोड़ प्रखंड व जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी अपनी सहभागिता नहीं दे रहे हैं. डीसी ने इस पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर टीम बना कर संध्या चौपाल आयोजित करें. इसके अलावा सभी गांवों में शक्ति गैंग की तर्ज पर कम से कम 10 किशोरियों की समिति का गठन करें. इस समूह में अनुसूचित जाति व जनजाति का समुचित प्रतिनिधित्व रखा जाये.
Advertisement
शक्ति गैंग जैसा बनायें किशोरियों की समिति
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समीक्षा में पाया गया कि जिले में कार्यान्वित राजस्व ग्रामों में प्रगतिशील विकास संध्या/चौपाल/रात्रि शिक्षा अखाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को छोड़ प्रखंड व जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी अपनी सहभागिता नहीं दे रहे हैं. डीसी ने […]
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंडस्तरीय टीम स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर किशोरी मंडल को प्रशिक्षित करेंगी. प्रशिक्षण के बाद किशोरी मंडल द्वारा स्वास्थ्य विभागीय कार्यक्रम टीकाकरण, साफ-सफाई, संस्थागत प्रसव, सेनेटरी नैपकिन का समुचित उपयोग व अन्य योजना को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी. डीसी ने कहा कि प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य टीम प्रतिदिन एक गांव में चौपाल लगाना सुनिश्चित करें.
डीसी ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व आइसीडीएस में नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लेने का निर्देश दिया. इससे पूर्व सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का जिला में समुचित संचालन में कठिनाई की बात रखीं.
बैठक में डीएसइ परबला खेस, डीएसडब्ल्यूयो ममता शाह, डीएस डाॅ आर कुमार, डाॅ अभय भूषण प्रसाद, डाॅ रंजीत कुमार, डाॅ चंद्रमोहन कुमार, डाॅ एचके शर्मा, डाॅ दीपक कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ भारती सिन्हा, डीपीएम समरेश कुमार, पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, अविनाश कुमार, नवीन कुमार, जयनारायण, रंजीता तर्वे, अखिलेश कुमार, मनोज राम मौजूद थे.
राजस्व ग्रामों में संध्या चौपाल लगाने का दिया गया निर्देश
10 किशोरियों की समिति गठित करें
जिलास्तरीय कार्यशाला
इधर, मिजिल्स रूबेला वैक्सीन हेतु जिलास्तरीय कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में डाॅ दीपक कुमार एसएमओ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जानकारी दी गयी कि 26 जून से मिजिल्स रूबेला वैक्सीन हेतु अभियान की शुरुआत की जा रही है. वैक्सीन से मिजिल्स व कुपोषण, गर्भपात, डायरिया, मृत बच्चा आदि से बचाव होगा. वैक्सीन को नौ माह से 15 साल के बच्चों को दिया जाना है. इसके लिए सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों पर विशेष फोकस किया गया है. कार्यक्रम में मिजिल्स रूबेला का इंजेक्शन दिया जाना है. प्रत्येक गांवों के लिए अलग-अलग टीम रहेंगी. प्रत्येक 200 बच्चों पर एक टीम का गठन किया जायेगा.
एएनएम पर दो दिन के अंदर करें अनुशासनात्मक कार्रवाई
बैठक में यह बात सामने आने पर की सतगावां के कुछ स्वास्थ्य उप केंद्रों में एएनएम मौजूद नहीं रहती. इस पर डीसी ने सीएस को ऐसे एएनएम को चिह्नित करते हुए दो दिनों के अंदर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित स्वास्थ्य संस्थान में आवासन संबंधित प्रमाण पत्र स्टॉफ से दो दिनों के अंदर प्राप्त कर जिला को प्रेषित करें. इसके साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक स्वास्थ्य उपकेंद्र में करें. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया के संबंध में सीएस ने जानकारी दी कि केंद्र में चिकित्सकों व कर्मी की उपलब्धता नहीं रहती है.
इस पर डीसी ने कहा कि जिलास्तर पर टीम बना कर समुचित अनुश्रवण करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित करें. अगर चिकित्सक समेत सभी कर्मी उपलब्ध नहीं रहते है, तो कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि अगली जिलास्तरीय बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में होगी. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाली तीन एएनएम व एक एमपीडब्ल्यू को समीक्षा बैठक में लाना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी कार्यशैली की समीक्षा करते हुए कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement