मो. आरिफ
हजारीबाग : स्कूलों में नया सत्र वर्ष 2014-15 चालू हो गया. सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है. बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिली है. पोशाक नदारद है और तो और परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) भी विद्यार्थियों को नहीं मिला है. विद्यार्थी स्कूलों में दिन भर खेल रहे हैं. एक अप्रैल से स्कूल प्रात:काल हो गया है. 11.30 बजे बच्चों को छुट्टी दी जा रही है. जिले भर में स्कूलों की संख्या 1605 है. इसमें पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख से अधिक है.
विद्यार्थियों को पढ़ाने में परेशानी: पेलावल हिंदी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बताया कि सत्र के चालू होने और बच्चों के पास किताब नहीं रहने से विद्यार्थियों को पढ़ाने में काफी परेशानी शिक्षकों को हो रही है. पुरानी किताबों का सहारा लेकर शिक्षक विद्यार्थियों के पढ़ा रहे हैं.