Elephant Attack in Khunti| कर्रा (खूंटी), सगीर अहमद : खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव स्थित रेलवे स्टेशन टोली में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने एक घर पर धावा बोल दिया. हाथियों ने घर को ध्वस्त कर दिया. घर के मलबे में दबकर मां और बेटे की मौत हो गयी. मृतकों में एतवारी बारला (28) और उनका 4 वर्षीय बेटा तुलसी बारला शामिल हैं. एतवारी की 8 वर्षीय बेटी बंधनी बारला घायल हो गयी. उसे कर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के घर भेज दिया गया.
विक्षिप्त को सूंड से हटाकर घर तक पहुंचा हाथी
मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बताया कि रात में घर किनारे एक विक्षिप्त महिला सोई थी. उसे जंगली हाथी ने सूंड से किनारे किया और घर की ओर बढ़ गया. विक्षिप्त महिला को जंगली हाथी ने कुछ नहीं किया, लेकिन घर को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने बीसो बारला का भी घर ध्वस्त कर दिया.
परिवार को वन विभाग की ओर से मिले 50 हजार रुपए
घटना की जानकारी मिलने पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वन विभाग और जरियागढ़ थाना पुलिस को बुलाकर तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलवायी. पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल खूंटी भेजा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झामुमो नेताओं ने मां-बेटे की मौत पर शोक जताया
झामुमो नेताओ ने मां-बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर मुखिया पूनम बारला, राहुल केशरी, छत्री हेमरोम, भोला साहू, बाका लकड़ा, अरुण होरो, फॉरेस्टर राकेश कुमार, अमर स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.
हाथी के हमले के बाद गांव में डर और गम का माहौल
घटना के बाद से गांव में डर और गम का माहौल है. वन विभाग के पदाधिकारियों ने जंगली हाथियों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि न घर में शराब रखें और न ही घर में शराब बनायें. हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से टॉर्च और पटाखा दिये गये.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा
कांग्रेस पार्टी ने दुःख व्यक्त किया
कर्रा प्रखंड के बकसपुर स्टेशन टोली में हाथी के हमले से मां-बेटे की मौत होने की सूचना मिलने पर कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, आदिवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अलेक्सूयूस परधिया, मंडल अध्यक्ष मानूएल सांगा, जगेश्वर गोप ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
इसे भी पढ़ें
दुर्घटनाओं में मरने वाले 3 सरकारी कर्मियों के परिजनों हो हेमंत सोरेन ने दिये 1-1 करोड़ रुपए
पीडीएस दुकानदारों की धमकी, दुर्गा पूजा से पहले बकाया नहीं मिला, तो 1 अक्टूबर से कर देंगे हड़ताल
Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 2 सितंबर को
राजमहल में देशी कट्टा के साथ 2 लड़कों ने रील बनाकर किया Viral, पहुंच गये जेल

