एक की हालत गंभीर, रिम्स रेफर
खूंटी : खूंटी के बाजार टांड़ में गुरुवार को पूर्वाह्न में हुई एक सड़क दुर्घटना में स्थानीय तिरला के दो युवक घायल हो गये. इनमें अजय लोहरा व विजय सोना शामिल हैं. दोनों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल खूंटी में किया गया. जहां गंभीर रूप से घायल विजय सोना को बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेजा गया है. उसकी हालत नाजुक है. अजय स्वांसी खूंटी के एसएस हाई स्कूल का छात्र है.
क्या है घटना : अजय लोहरा एवं विजय सोना दोनों पूर्वाह्न 10 बजे के करीब मोटरसाइकिल जेएच 01सी 6849 से तिरला से खूंटी मेन रोड आ रहे थे. बाइक विजय सोना चला रहा था. बाजार टांड़ के समीप सामने रांची जा रहे एक दस चक्का ट्रक जेएच 02 के 6756 से पास लेने के क्रम में बाइक, ट्रक के पिछले चक्के से जा टकरायी. दोनों ट्रक के धक्के से सड़क पर जा गिरे.
चालक के साथ मारपीट व ट्रक में तोड़फोड़
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक के विंड स्क्रीन को पत्थरों से तोड़ डाला. चालक रांची निवासी दासू लोहरा के साथ जम कर मारपीट की. कुछ लोग ट्रक को आग के हवाले करना चाह रहे थे, तभी सूचना पाकर एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार केके पंडा एवं झामुमो नेता योगेश वर्मा वहां पहुंचे.
चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. हादसे की सूचना पाकर सीएस डॉ बिनोद उरांव अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया. बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि घटना में ट्रक चालक का कोई कसूर नहीं था.