Advertisement
मरीज सात बजे, डॉक्टर आते हैं दस के बाद
हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का डॉ शशि नौ बजे पहुंची गोला : गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हजारों मरीज आश्रित है. आलम यह है कि यहां सात बजे से ही दूर – दराज से मरीज पहुंचने लगते हैं. लेकिन यहां चिकित्सकों की ड्यूटी नौ बजे से शुरू होती है, लेकिन कई चिकित्सक दस […]
हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला का
डॉ शशि नौ बजे पहुंची
गोला : गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हजारों मरीज आश्रित है. आलम यह है कि यहां सात बजे से ही दूर – दराज से मरीज पहुंचने लगते हैं. लेकिन यहां चिकित्सकों की ड्यूटी नौ बजे से शुरू होती है, लेकिन कई चिकित्सक दस बजे के बाद भी यहां नहीं पहुंचते है.
जिस कारण मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. कई मरीज बिना इलाज कराये चले जाते हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को रोस्टर के हिसाब से यहां सुबह नौ बजे से तीन बजे तक डॉ प्रेम कुमार, डॉ शशि प्रभा व डॉ मंतू कुमार की ड्यूटी थी. लेकिन यहां सिर्फ डॉ शशि प्रभा नौ बजे के आस – पास पहुंची. लेकिन अस्पताल में साफ – सफाई नहीं होने के कारण वे दस बजे से मरीजों को देखना शुरू किया.
जबकि डॉ प्रेम कुमार व डॉ मंतू कुमार यहां साढ़े दस बजे तक नहीं पहुंचे थे. इस संदर्भ में डभातू के गीता देवी, पूनम देवी, मनिया रजवार, चोकाद के लक्ष्मण प्रसाद, महलीडीह के सरजू महतो, भुचूंगडीह के बृजलाल, होन्हें के जगदीश महतो, पूरबडीह के उमेश राम रवि, कुष्टेगढ़ा के नरेश बेदिया सहित कई मरीजों ने चिकित्सकों का यहां घंटों इंतजार किया.
उधर महलीडीह के तिजनी देवी ने बताया कि वह अपने दस माह के पुत्र को टीकाकरण कराने पहुंची, तो कहा गया कि जब चार बच्चा पहुंचेंगे तब टीका दिया जायेगा. वह अपने बच्चे का टीका लगाने के लिए तीन अन्य बच्चों का इंतजार करते रही. बताते चले कि यहां प्रतिदिन 200-250 मरीज आते है.
दवाइयों का है अभाव : बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र में कई जीवनोपयोगी दवाइयों का अभाव है. मरीजों का यहां इलाज होने के बाद कई दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ती है.
बायोमेट्रिक सिस्टम है खराब : स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में लगाया गया बायोमेट्रिक सिस्टम खराब पड़ा हुआ है. जिस कारण चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड कार्यालय में जा कर हाजिरी बनानी पड़ती है. जिस कारण यहां आने में इन्हें विलंब होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement