खूंटी : खूंटी-रांची मार्ग पर तजना पुल के समीप गुरुवार अहले सुबह एक खाली टेलर पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में चालक शैलेश तिवारी (52) की मौत हो गयी. वह रायबोगा रोड बीरमित्रपुर का निवासी था. वहीं टेलर में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गये. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रांची ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक शैलेश तिवारी रांची से माल अनलोड कर राउरकेला लौट रहा था. इसी बीच उसे झपकी आ गयी. जिससे टेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना में घायल शैलेश तिवारी ने खूंटी सदर अस्पताल लाये जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.