रायडीह : खूंटी लोकसभा चुनाव में मतदान के अवसर पर मतदाताओं में उत्साह दिखा. जहां ग्रामीणों ने किया था वोट बहिष्कार, उक्त मतदान केंद्र में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. यह वाक्या राजकीय उत्क्रमित मवि चिरोडीह का है. इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 651 है, जिसमें 504 मतदाताओं ने मतदान किया है. इसी मतदान […]
रायडीह : खूंटी लोकसभा चुनाव में मतदान के अवसर पर मतदाताओं में उत्साह दिखा. जहां ग्रामीणों ने किया था वोट बहिष्कार, उक्त मतदान केंद्र में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. यह वाक्या राजकीय उत्क्रमित मवि चिरोडीह का है.
इस मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 651 है, जिसमें 504 मतदाताओं ने मतदान किया है. इसी मतदान केंद्र के तहत आने वाले कुलबीर, तेतरडांड, तिलैइहडांड, जोगीटोली, दौरीबारी, पहाडटोली, चिरोडीह, अंबाकोना के ग्रामीणों ने सड़क व पुल पुलिया की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार किया था व गांव के मुख्य मार्ग पर बेरियर लगा कर नेताओं के प्रवेश का वर्जित कर दिया गया था. उक्त समाचार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. साथ ही गांव की समस्याओं से लोगों को अवगत कराया था.
समाचार प्रकाशित होने के बाद बीडीओ शंकर एक्का द्वारा ग्रामीणों को वोट के प्रति जागरूक किया गया था, जिसका परिणाम आज मतदान दिवस के दिन इस मतदान केंद्र में 80 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दिन नि:शक्त व बुजुर्गों में भी वोट के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला. इस क्षेत्र के नि:शक्त व बुजुर्ग अपने अधिकार के प्रति आगे आये.
चिलचिलाती धूप में भी चार किमी पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचे व मतदान किया. नि:शक्त मांगा खड़िया ने कहा कि हमारे देश के विकास के लिए सरकार चुनने का अधिकार हमारा है. हमें अपने अधिकार का सही उपयोग करना चाहिए. बेहतर सरकार बनाने के लिए एक वोट भी जरूरी है.