खलारी : प्रखंड के बुकबुका पंचायत अंतर्गत महावीरनगर में नालियां बजबजा रही है. बुकबुका के इस गांव का नाम महुआधौड़ा भी है. परंतु खलारी के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के निकट बसे होने के कारण इसे नया नाम महावीरनगर दिया गया है. इसी गांव से सटे खलारी थाना परिसर भी अवस्थित है. निर्माणाधीन खलारी-बीजूपाड़ा रोड का […]
खलारी : प्रखंड के बुकबुका पंचायत अंतर्गत महावीरनगर में नालियां बजबजा रही है. बुकबुका के इस गांव का नाम महुआधौड़ा भी है. परंतु खलारी के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के निकट बसे होने के कारण इसे नया नाम महावीरनगर दिया गया है. इसी गांव से सटे खलारी थाना परिसर भी अवस्थित है.
निर्माणाधीन खलारी-बीजूपाड़ा रोड का हुटाप मोड़ से आगे जर्जर होने के कारण महावीरनगर के इस मुख्य सड़क को ही रांची के लिए बाइपास रोड की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. रांची जानेवाली अधिकतर छोटी गाड़ियां से लेकर कई यात्री बसें और ट्रक महावीरनगर होकर आना-जाना कर रहे हैं.
परंतु महावीर मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर लगभग 200 मीटर पूर्व तक सड़क के किनारे की नाली अत्यंत खराब स्थिति में है. नाली का गंदा पानी सड़क से होकर साप्ताहिक हाट तक बहता रहता है. मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर के गेट के समीप नाली सुधारने की कोशिश की है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. सड़क किनारे मकान बनाये कई लोगों ने नाली का अतिक्रमण भी कर लिया है, जिससे परेशानी हो रही है.