खूंटी : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची की आयुक्त शुभ्रा वर्मा की अध्यक्षता में परिसदन खूंटी में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए जिले में अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में लोकसभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेने के उपरांत आयुक्त ने उपायुक्त सूरज कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोेक व विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन कार्य के संचालन के लिए मतदानकर्मियों को अच्छी तरह प्रशिक्षित करें.
Advertisement
मतदान की पुख्ता व्यवस्था करें
खूंटी : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची की आयुक्त शुभ्रा वर्मा की अध्यक्षता में परिसदन खूंटी में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए जिले में अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में लोकसभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेने के उपरांत आयुक्त […]
चुनाव कार्य के दौरान मतदान कर्मियों को छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देनी होगी. महिला मतदान कर्मियों को सुविधाजनक केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाना चाहिए. साथ ही दिव्यांगों के मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए. जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में छूट गये हैं, उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाना चाहिए.
आयुक्त ने डीइओ को निर्देश दिया कि स्कूलों के बच्चों को इस कार्य के लिए जागरूक किया जाना चाहिए कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के दिन वोट के लिए मतदान केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जो लोग काम करने के लिए बाहर गये हैं, उन्हें मतदान के दिन मतदान के लिए बूथों पर कैसे लाया जाये, इस विषय पर आवश्यक मंथन की जरूरत है.
बैठक में आयुक्त ने जिले के सभी मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति का सत्यापन कर बूथों पर पानी, बिजली, रैंप, कम्यूनिकेशन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में वलनरैबिलीटी मैपिंग ऑफ पोलिंग स्टेशन, मतदान केंद्रों की सूची, कलस्टर से संबंधित विवरणी, पक्की व कच्ची सड़क पर स्थित मतदान केंद्रों की सूची, मतदान केंद्रवार मोबाइल नेटवर्क, क्रिटिकल बूथ, कम्यूनिकेशन, सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, वाहन का आकलन, रूट मैंपिंग, मतदान केंद्र से कलस्टर एवं प्रखंड की दूरी, पेट्रोलिंग पार्टी, पोलिंग पार्टी व कलस्टर का बूथ टैगिंग, जोनल के साथ बूथ टैगिंग सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. बैठक में डीडीसी अंजलि यादव, परियोजना निदेशक आइटीडीए भीष्म कुमार, आइएएस उत्कर्ष गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहित सिन्हा, जिला निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल, मो इश्तियाक, डीइओ व निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement