24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवन के साथ शतचंडी महायज्ञ संपन्न

खलारी : खलारी बाजारटांड़ में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री प्राण प्रतिष्ठा महानुष्ठान व शतचंडी महायज्ञ शुक्रवार को संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य संजय कुमार पांडेय के सान्निध्य में अनुष्ठान के बाद हवन किया गया. अंतिम दिन भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ी. यज्ञ समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया. महायज्ञ […]

खलारी : खलारी बाजारटांड़ में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री प्राण प्रतिष्ठा महानुष्ठान व शतचंडी महायज्ञ शुक्रवार को संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य संजय कुमार पांडेय के सान्निध्य में अनुष्ठान के बाद हवन किया गया. अंतिम दिन भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ी. यज्ञ समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया. महायज्ञ में यजमान के रूप में प्रमोद वर्मा, दीनानाथ सिंह, द्वारिका अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, अशोक शर्मा सह पत्नीक शामिल हुए.

आयोजन में आयोजन समिति के रामानाथ सिंह, वंशी अग्रवाल,ं अनिल अग्रवाल, विनोद वर्मा, अनिल गुप्ता, गिरिधर मिश्रा, पवन गुप्ता, नागदेव सिंह, कृष्णा राम, सुनील सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत शर्मा, रंजीत यादव, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, हेमंत सिंह गुड्डु, अनुज गुप्ता, विकास गुप्ता, मनोज गोयल, विष्णु गोयल, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य का योगदान रहा. वहीं प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुअों का तांता लगा रहा.

फागु ने की 24 घंटे यज्ञ मंडप की परिक्रमा : हुटाप निवासी फागु मुंडा ने यज्ञ मंडप की 24 घंटे निर्जला उपवास रख परिक्रमा की. इस दौरान यज्ञ समिति के लोग उसकी देखभाल करते रहे. फागु ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह निर्जला उपवास रखकर यज्ञशाला की परिक्रमा करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें