खलारी : खलारी बाजारटांड़ में आयोजित श्रीश्री प्राण प्रतिष्ठा महानुष्ठान एवं शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन नयी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करा कर शिव मंदिर में स्थापित किया गया. नगर भ्रमण से पूर्व यज्ञाचार्य संजय कुमार पांडेय सहित अन्य ब्राह्मणों ने स्थापित होने वाली सभी प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चारण से अन्नाधिवास, जलाधिवास, सज्जा अधिवास, ग्रामा […]
खलारी : खलारी बाजारटांड़ में आयोजित श्रीश्री प्राण प्रतिष्ठा महानुष्ठान एवं शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन नयी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करा कर शिव मंदिर में स्थापित किया गया. नगर भ्रमण से पूर्व यज्ञाचार्य संजय कुमार पांडेय सहित अन्य ब्राह्मणों ने स्थापित होने वाली सभी प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चारण से अन्नाधिवास, जलाधिवास, सज्जा अधिवास, ग्रामा अधिवास, फला अधिवास कराया. इसके बाद सभी प्रतिमाओं को सुसज्जित रथ पर रख कर नगर भ्रमण गाजे-बाजे के साथ कराया.
लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जयकारे लगा रहे थे. प्रतिमाओं को बाजारटांड़, शांतिनगर, रामनगर, साइडिंग से घुमाते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर लाया गया. जिन बस्ती, टोले से रथ निकल रहा था, वहां के श्रद्धालु कारवां में शामिल होते जा रहे थे. रास्ते में कई जगह पर शरबत-पानी की व्यवस्था की गयी थी.
ब्राह्मणों ने प्रतिमाओं के स्थापना स्थल पर सिंहासन पूजन किया. इसके बाद बारी-बारी से मां दुर्गा, बजरंग बली, शिव परिवार, गणेश, कार्तिकेय, नवग्रह, दशावतार, दश द्वारपाल सहित अन्य प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होते ही मंदिर का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया. देर शाम तक लोग भगवान का दर्शन करते रहे. इधर समिति ने पूरे दिन भंडारा कराया. अनेक श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी किये.