प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा
खूंटी : पत्थलगड़ी क्षेत्रों में ग्रामीण नियमित टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुल रहे हैं. ग्रामीण सरकारी लाभ लेने से मना कर रहे हैं. उपर्युक्त समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा है कि तारोसिलादोन के सोदाग स्वास्थ्य उपकेंद्र, खटंगा के घाघरा स्वास्थ्य उपकेंद्र, कर्रा में पत्थलगड़ी के कारण न तो आंगनबाड़ी केंद्र्र खुल रहे हैं न ही ग्रामीण टीकाकरण करवा रहे हैं. ग्रामीण सरकारी लाभ लेने से भी इंकार कर रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से दिशा-निर्देश मांगा है.